top of page
logo.jpg
  • Facebook
SharadGoel_edited.jpg

Sharad Goel

Chief Editor

शरद गोयल विचार परिक्रमा पत्रिका के मुख्य संपादक होने के साथ-साथ हिंदी पत्रकारिता के एक प्रखर और प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव अर्जित किया है, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रमुख सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर बेबाकी से लेखनी चलाई है। उनके नेतृत्व में विचार परिक्रमा ने न केवल तथ्यात्मक रिपोर्टिंग पर जोर दिया है, बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के गहन विश्लेषण और विचारों को भी पाठकों तक पहुँचाया है।

उनका मानना है कि आज जबकि सम्पूर्ण मीडिया जगत एक व्यावसायिक  प्रस्थितान की तरह कार्य कर रहा है, बड़ी खबर छोटी खबर को खा जा रही है | और मीडिया का काम तथ्यों को अपने अनुसार तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करना हो गया है| ऐसे मैं गंभीर सच से मूलभूत समस्यायों का शोध करने वाले बुद्धिजीविओं की आवश्कयता है | 

शरद गोयल का मानना है कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल समाचारों की जानकारी देना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक और सचेत करना भी है। उनकी संपादन शैली में गहराई, निष्पक्षता, और सटीकता की विशेषता है, जो पाठकों को मुद्दों की व्यापक समझ प्रदान करती है। उनके मार्गदर्शन में, विचार परिक्रमा ने हिंदी पत्रकारिता में एक मानक स्थापित किया है, जो गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर ठोस विचार-विमर्श के लिए जाना जाता है।

Meet Vichaar Parikram's  Chief Editor

Sharad Goel

मुद्दे और भी हैं 

महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित शोधपत्र 

n3.jpg
n7.jpg
n1.jpg

विचार परिक्रमा एक सशक्त E-पत्रिका है जो अपने पाठकों को सिर्फ तथ्यों से ही नहीं, बल्कि देश भर के विषय विशेषज्ञों के दृष्टिकोण से भी अवगत कराती है। इसमें शामिल विषय प्रमुख सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों को कवर करते हैं, जो समाज को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श प्रस्तुत करते हैं। विषय विशेषज्ञों की राय और विचारों को प्रकाशित करने से पत्रिका पाठकों को उन मुद्दों की गहरी समझ प्रदान करती है, जो देश की दिशा और दशा को प्रभावित करते हैं। विचार पत्रिका सही शब्दों मैं महत्पूर्ण मुद्दों की शोध पत्रिका है | 

Education
2
Microphones

आइए, अपनी बात कहें और बदलाव की दिशा में पहला कदम उठाएं।

आपकी आवाज

हम आपके विचारों, सुझावों, और अनुभवों को एक पहचान देंगे और उन्हें व्यापक स्तर पर प्रकाशित करेंगे, ताकि वे सही लोगों तक पहुंच सकें और आवश्यक कार्रवाई हो सके। आपकी आवाज़ न केवल आपकी कहानी होगी, बल्कि समाज में बदलाव लाने की एक प्रेरणा भी बनेगी।

Conference Crowd
bottom of page