top of page
logo.jpg
  • Facebook

यातायात के सिपाही

  • Writer: शरद गोयल
    शरद गोयल
  • Nov 14, 2024
  • 1 min read

आज गुड़गांव पुलिस द्वारा ट्रैफिक टावर में आयोजित एक कार्यक्रम में गुड़गांव पुलिस के आयुक्त श्री नवदीप ब्रिक, संयुक्त आयुक्त श्रीमती भारती अरोड़ा, उपायुक्त विनोद कौषिक और लगभग सभी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे इस अवसर पर नेचर इंटरनेषल के अध्यक्ष शरद गोयल द्वारा यातायात पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पीने के पानी के लिये दो लीटर के थरमस वितरित किये गये एक साल पहले भी नेचर इंटरनेषनल के अध्यक्ष शरद गोयल द्वारा इसी प्रकार के थरमस का वितरण यातायात पुलिस के स्टाफ को किया गया था, शरद गोयल ने बताया कि उन्होंने महसूस किया कि अपनी ड्यूटी के दौरान यातायात के सिपाही, इधर उधर का गंदा पानी पीने पर मजबूर होते हैं जिससे उनकी सेहत खराब हो जाती है। उनकी इसी निजी समस्या को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया गया श्री गोयल ने पुलिस आयुक्त से सभी यातायात पुलिस कर्मियों की अस्थमा की जांच की अनुमति मांगी व विष्वास दिलाया कि इन सभी यातायात पुलिस कर्मियों की अस्थमा की जांच वह अपनी संस्था द्वारा करवायेंगे, इस मौके पर इस कार्य के लिये पुलिस आयुक्त श्री ब्रिक ने शरद गोयल का धन्यवाद किया।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page